मुंबई: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बुधवार को ‘INDIA’ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने 31 अगस्त से मुंबई में होने वाली ‘INDIA’ की बैठक से पर्दा उठाते हुए बताया कि इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा, साल 2024 में भाजपा को हराकर चुनाव को कैसे जीता जाये और चुनाव के मुद्दों जैसे सवालों पर चर्चा होगी.
आपको बता दें कि हाल ही में फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. फारूक अबदुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, बैठक में हमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला करने और स्वयं गठबंधन के लिए एक खाका तैयार करना होगा. इसके अलावा फारूक ने गठबंधन संयोजक के सवाल का जवाब देते हुए बताया,1 सितंबर तक ‘INDIA’ के संयोजक का नाम स्पष्ट हो जाना चाहिए, या फिर गठबंधन को एक संयोजक की आवश्यकता है या नहीं इस पर भी विचार किया जाना चाहिए.
न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा...
फारूक अबदुल्ला ने एक और जानकारी दी, 31 अगस्त को इस बैठक में जम्मू की पैंथर्स पार्टी भी हिस्सा लेगी. फारूक ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा यह होगा कि चुनाव कैसे जीता जाए, हमारा मुख्य मुद्दा क्या होगा जिस पर हम चुनाव लड़ेंगे. संविधान को कैसे बचाया जाए, देश में भाईचारे की भावना को कैसे बचाया जाए और धार्मिक आधार पर पैदा हुई दरार को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी चर्चा होगी.’