जम्मू: जम्मू-कश्मीर का एक इंजीनियर पिछले तीन दिनों से बारामुला इलाके से लापता है. गायब हुए शख्स का नाम गुरमीत सिंह बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने इंजीनियर को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सके हैं. मामले की संजीदगी को देखते हुए जम्मू पुलिस ने जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है.
इसके अलावा, रविवार को बारामुला के जिला उपायुक्त ने लापता इंजीनियर के घर पहुंचक उसके परिवार से मुलाकात की. उपायुक्त ने परिवार को भरोसा दिलाया कि पुलिस गुरमीत को जल्द से जल्द ढूंढ निकालेगी. वहीं आल पार्टीज सिख कोआर्डिनेशन कमेटी ने इंजीनियर की गुमशुदगी पर चिंता जाहिर की है. कमेटी ने LG मनोज सिन्हा से गायब हुए शख्स को ढूंढने के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशने को तेज करने की मांग की है.
LG Manoj Sinha को लिखा पत्र
आल पार्टीज सिख कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन जगमोहन सिंह रैना ने बताया कि गुरमीत सिंह का परिवार बेहद परेशान है. जगमोहन सिंह ने इस मामले को लेकर LG Sinha को एक पत्र भी लिखा. जिसमें उन्होंने राज्यपाल से जल्द से जल्द इंजीनियर गुरमीत की का पता लगाने के लिए एक बड़े सर्च ऑपरेशन की मांग की है. कमेटी के महासचिव सुरजीत सिंह और उपप्रधाक बलविंदर सिंह ने प्रशासन की कमियों पर वार करते हुए कहा कि घाटी में हालात सामान्य होने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर हालात बिल्कुल अलग हैं.
इसके अलावा जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू ने भी गुरमीत सिंह के लापता होने और उसकी तलाशी पर चिंता जाहिर की है...