Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली में सियासी दंगल, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर वबाल ! ED ने मांगी दस दिन की रिमांड...

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 22, 2024, 02:36 PM IST

Jammu and Kashmir : ED के ज़रिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली में सियासी दंगल जारी है. दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं .  इस बीच कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है .

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गुरूवार शाम ED की टीम उन्हें 10वां समन देने आई थी. जिसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय की ये टीम केजरीवाल को गिरफ्तार कर ED दफ्तर ले गई. जहां, RML अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया. 

गौरतलब है कि केजरीवाल की रात ED की लॉकअप में कटी. केजरीवाल को आज राउज़ एवन्यू कोर्ट में पेश किया. जहांस, ED ने केजरीवाल के 10 दिन के रिमांड की मांग की है. 

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच बनाई गई. हालांकि कुछ देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा-निचली अदालत में भी रिमांड अर्जी पर होनी है सुनवाई...