सेना-आतंकियों बीच एनकाउंटर, चारों तरफ से आंतकियों को घेरा

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 04, 2024, 10:38 AM IST

कुलगाम : कल रात से जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. ये एनकाउंटर कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में चल रहा है. इस मामले में ताज़ा अपडेट ये है कि फिल्हाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घर रखा है. 

दरअसल इंडियन आर्मी ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. आतंकियों के साथ साथ उनके मददगारों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जब कल शाम कुलगाम के हादीगाम इलाके में टीमें सर्च ऑपरेशन के दौरान पहुंची तो आतंकवादियों ने फौरन फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना अलर्ट हुई और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू की. 

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने कल रात 10.26 बजे सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा गया, 'कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकियों के खिलाफ कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है.' 

 

 

ताज़ा जानकारी के मुताबिक अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ऐसा कहा जाता है कि सर्दियां बढ़ने के साथ कश्मीर में घुसपैठिए अपने फन फैलाने लगते हैं. इसी कारण सेना को काफी सर्तक रहना पड़ता है. जगह जगह पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. और आतंकियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. बात करें अगर इस ताज़ा मुठभेड़ की तो अब जिस तरह से कुलगाम में आतंकियों के साथ सेना का एनकाउंटर हुआ है उससे अदाज़ा लग रहा है कि इस इलाके में आतंकियों के कई ठिकाने है. अब सबकी नज़र इस बात पर रहेगी कि आगे इस मामले में क्या कुछ अपडेट सामने आएंगे.