Voters Awareness Program : पहली बार वोट देंगे घाटी के कई विकलांग वोटर्स, चुनाव आयोग करेगा इंतज़ाम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 17, 2024, 06:36 PM IST

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव में सभी वोटर्स अपने 'वोट के अधिकार' का इस्तेमाल कर सके इसे लेकर, इलेक्शन कमीशन काफी संजीदा है . इसके मद्देनजर इलेक्शन कमीशन ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिला इलेक्शन ऑफिसर को अपने अपने क्षेत्रों में Physically abled वोटर्स के लिए खास इंतेजामात करने की हिदायत दी है . 

दरअसल, डोडा की जिला इलेक्शन अथॉरिटी की ओर से सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम SVEEP के तहत, धदकई गांव में एक वोटर्स अवेयरनेस कैम्प लगाया गया. इस कैंप में लोगों को वोटिंग से जुड़ी चीजों की जानकारी दी गई . 

आपको बता दें कि धदकई को साइलेंट विलेज कहा जाता है . क्योंकि गांव में लोगों की बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है जो बोलने और सुनने की क्षमता से महरूम हैं . इन लोगों ने इससे पहले वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था . वहीं, 19 अप्रैल को पहली बार ये लोग अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे . 

गौरतलब है कि कैम्प के दौरान, इन वोटर्स को साइन लैंग्वेज के जरिए ये बताया गया कि किस तरह वो अपने मनपसन्द उम्मीदवार को वोट कर सकते हैं . Physically abled वोटर्स के अलावा अन्य वोटर्स को भी वोटिंग से संबंधित अहम जानकारी दी गई. 

बता दें, इस मौके पर गांदोह के SDM, तहसीलदार और BDO भी मौजूद थे . ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर सभी में खासा जोश खरोश देखा गया . मकामी लोगों ने भी इंतेजामिया की इस पहल का स्वागत किया.