Jammu and Kashmir : देश के लोकसभा चुनाव का एलान हो गया है. जल्द ही देश के आम चुनाव में वोट डालने पहुंचेंगे मतदाता. दरअसल, शनिवार दोपहर 3 बजे, इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली के विज्ञान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
गौरतलब है कि इलेक्शन कमिश्नर ने बताया की देश में कुल 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा चुनाव आयोग मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है.
CEC राजीव कुमार ने चुनाव की तारीख के साथ-साथ चुनाव के नतीजों की भी तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक देश के आम चुनावों को कुल 7 चरणों में पूरा किया जाएगा. जिसके नतीजे 4 जून को जारी कर दिए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा पहले चरण की वोटिंग होगी. 26 अप्रैल को दूसरा चरण होगा पूरा. 07 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी पूरी. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग. 20 मई तक पांचवे चरण के मतदान होंगे पूरे. 25 मई को छठे चरण के चुनाव होंगे पूरे. 01 जून को चुनाव का सातवां चरण होगा पूरा.
आपको बता दें कि देश में 1.82 करोड़ ऐसे नए वोटर्स हैं, जो पहली बार वोट देंगे. 20-19 साल के 19.7 करोड़ युवा वोटर्स. देश में 47.1 करोड़ महिला और 49. 7 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं.
चुनवा आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को पूरा कराने के लिए कुल 55 लाख EVM मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, 85 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले मतदाताओं के लिए, घर पर पहुंचाई जाएगी वोटिंग की सुविधा.