Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव से पहले, इलेक्शन कमीशन ने जम्मू कश्मीर की पेंथर पार्टी के सिम्बल को फ्रिज कर दिया है. जिसके बाद, पेंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी काफी नाराजगी देखा जा रही है.
इसी कड़ी में, पैंथर्स पार्टी ने शुक्रवार को जम्मू में अपने पूरे दल बल के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी तादाद में वर्कस ने नारेबाज़ी की.
गौरतलब है कि इस प्रदर्शन के बाद , पुलिस और वर्कस का आमना सामना होने पर कई गिरफ्तारीयां भी हुईं .
इस मौके पर बोलते हुए Panther's पार्टी के चेयरमैन ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है और कहा कि वो बीजेपी के दबाब में काम कर रहा है.
बता दें कि जम्मू पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे Panther's Party के नेता हर्ष देव सिंह को भी हिरासत में ले लिया .
ऐसे में, Panther's पार्टी की महिला नेताओं ने कहा कि हर्ष देव सिंह मंत्री रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जिस तरह से गिरफ्तार किया है. ये बेहद गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सत्ता द्वारा विपक्ष का गला घोटा जा रहा है .