Loksabha Election schedule : 13-14 मार्च के बीच लोकसभा पौल शेडयूल जारी होने की संभावना

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 23, 2024, 08:25 PM IST

loksabha election poll schedule:इस बात की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) 13-14 मार्च को आगामी संसदीय चुनावों के शेडयूल की घोषणा कर सकता है. बता दें  ईसीआई की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो जाएगी.

ईसीआई टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा किया है और वहां चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठकें भी की हैं.  वर्तमान में ईसीआई अधिकारी तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं, जहां वे राज्य मशीनरी द्वारा चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं. आने वाले हफ्ते में चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा.

सूत्रों के मुताबक चुनाव तैयारियों और वहां सुरक्षा परिदृश्य का आकलन करने के लिए पूर्ण आयोग 11-12 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा.स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लेने और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा करने के लिए चुनाव आयोग के कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर अंतिम स्थान पर है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि आयोग जम्मू-कश्मीर से लौटने के तुरंत बाद चुनाव शेडयूल की घोषणा करेगा.

गौरतलब याद रखने वाली बात यह है कि  सात चरणों वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के शेडयूल की घोषणा 10 मार्च को की गई थी, जबकि नौ चरणों वाले 2014 के संसदीय चुनावों की शेडयूल की घोषणा 5 मार्च को की गई थी.

इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के योग्य होंगे. महीनों तक चले गहन विशेष सारांश संशोधन 2024 के बाद फरवरी की शुरुआत में देश भर के सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियाँ प्रकाशित की गईं. इसके साथ साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे.