Money Laundering : फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज होगी पूछताछ

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 11, 2024, 11:05 AM IST

जम्मू कश्मीर Farooq Abdullah : नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. पिछले दिनों जहां उन्होंने मालदीप और राम मंदिर मामले में अपने अलग विचार व्यक्त कर सुर्खियां बटोरी थी तो वहीं, अब खबर है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है.   

सूत्रों से जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में फाइनेंशियल अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गुरुवार को उन्हें पूछताछ के लिए कार्यलाय में पेश होने के लिए कहा है. 

बता दें कि साल 2018 में सीबीआई के द्वार दायर की गई चार्जशीट के आधार पर साल 2022 में ईडी ने फारूक अब्दु्ल्ला के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया था. ये मामला जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के धन को निकालने से संबंधित है. कहा जा रहा है कि जेकेसीए पदाधिकारियों सहित असंबद्ध पक्षों के अलग अलग व्यक्तिगत बैंक अकाउंट्स में स्थानांतरण के जरिए राशि निकाली गई थी. 

और अब  केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से तलब किए जाने वाले विपक्ष के नेताओं में फारुक अब्दुल्ला भी शामिल हो गए हैं. फारूक अब्दुल्ला को भेजे गए समन में उन्हें श्रीनगर में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.