ED action:घाटी में ईडी का एक्शन, आतंकी वित्त पोषण मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 14, 2024, 11:11 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर में कड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मोहम्मद अकबर भट, फातिमा शाह और सब्ज़र अहमद शेख को गिरफ्तार किया है. ये सभी आतंकी वित्त पोषण में शामिल हैं. तीनों पाकिस्तानी हैंडलर मंजूर अहमद शाह और अल्ताफ अहमद भट के साथ मिले हुए थे, जो जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान के कॉलेजों में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था करते थे.आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एसीबी (सीबीआई-मामले) कश्मीर की कोर्ट में पेश किया गया. 
जहां कोर्ट ने 20 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.

पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ थी साझेदारी
ईडी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त मोहम्मद अकबर भट, फातिमा शाह, अल्ताफ अहमद भट, काजी यासिर, सैयद खालिद गिलानी उर्फ खालिद अंद्राबी एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के आधार पर धन शोधन जांच शुरू की. ईडी की जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान के कॉलेजों में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की आड़ में पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ मिले हुए थे.

धर्मार्थ ट्रस्ट के ज़रिए हो रहा था लेनदेन
मामले कीजांच में पता चला कि आरोपियों ने अपने व्यक्तिगत खातों और अल-जबर ट्रस्ट के बैंक खातों में धन प्राप्त किया, जोकि एक धर्मार्थ ट्रस्ट था, लेकिन इसका उपयोग छात्रों से धन प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा था, जिसे आगे कई तरीकों से भारत में आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा था. मंजूर अहमद शाह, अल्ताफ अहमद भट  जैसे पाकिस्तानी हैंडलरों के आदेश पर जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों को और पत्थरबाजों को धन उपलब्ध कराया जाता था. इससे पहले ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत विभिन्न बैंक खातों, अचल संपत्तियों आदि के रूप में लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया था.