Earthquake in Jammu Kashmir: कश्मीर के गुलमार्ग में भूकंप ने खोली लोगों की आंख, 5.2 की तीव्रता से आया ज़लज़ला

Written By Last Updated: Aug 05, 2023, 01:20 PM IST

श्रीनगर:  आज सुबह जम्मू कश्मीर का गुलमार्ग भूकंप के झटकों से बुरी तरह हिल गया और लोग परेशान होकर घर से बाहर निकलकर भागे. 5.2 की तीव्रता वाला ये भूकंप सुबह 8 बज कर 36 मिनट पर कश्मीर की जमीन से टकराया, जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए. हांलाकि भूकंप के झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह के भारी नुकसान की सूचना नहीं है.


129 किमी जमीन के नीचे आया भूकंप

जानकारी के मुताबिक, जमीन से 129 किमी गहराई में आया था भूकंप. इस साल जम्मू और कश्मीर के लोगों ने कई बार भूकंप के झटकों को महसूस किया. भूकंप से कई बार धरती कांपी और भारी नुकसान भी हुआ. हालांकि, इनमें से ज़्यादातर भूकंपों की तीव्रता बेहद कम ही रही है, लेकिन घाटी में बार-बार आने वाले इन ज़लज़लों की वजह से धरती के कांपने से लोगों में दहशत है.