Earthquake In Kargil: कारगिल में आया भूकंप, 5.5 की तीव्रता वाले भूकंप हिल गया लद्दाख...

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 18, 2023, 05:27 PM IST

Earthquake today: लद्दाख में मौजूद नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोमवार दोपहर जानकारी दी कि लद्दाख के कारगिल इलाके में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. NCS के मुताबिक, आज कारगिल इलाके में 5.5 की तीव्रता का भूकंप आया.

गौरतलब है कि आज दोपहर तकरीबन 3:48 बजे लद्दाख के कारगिल में भूकंप आने से धरती हिल गई. एजेंसी ने इस भूकंप के कॉर्डिनेट्स भी बताए हैं. जोकि 33.41 N latitude and 76.70 E longitude हैं. 

देश में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी करने वाली नोडल केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र बताए गए कॉर्डिनेट्स पर जमीन के 10 कि.मी. नीचे है. 

लद्दाख में मौजूद नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोमवार दोपहर जानकारी दी कि लद्दाख के कारगिल इलाके में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. NCS के मुताबिक, आज कारगिल इलाके में 5.5 की तीव्रता का भूकंप आया.

गौरतलब है कि आज दोपहर तकरीबन 3:48 बजे लद्दाख के कारगिल में भूकंप आने से धरती हिल गई. एजेंसी ने इस भूकंप के कॉर्डिनेट्स भी बताए हैं. जोकि 33.41 N latitude and 76.70 E longitude हैं. 

देश में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी करने वाली नोडल केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र बताए गए कॉर्डिनेट्स पर जमीन के 10 कि.मी. नीचे है.