Earthquake: भूकंप से कांपी कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 20, 2024, 09:13 AM IST

कश्मीर Earthquake : कश्मीर में सोमवार की रात भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी. भूकंप के झटके रात करीब 9.35 बजे उत्तरी कश्मीर में महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई. इस भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी और कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. 

एनसीएस ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस बात की जानकारी दी है. एनसीएस ने अपने पोस्ट में बताया है कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज हुई है. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई बात सामने नही आई है. लेकिन इस भूकंप ने लोगों को खौफज़दा ज़रुर कर दिया.