DSP Huamyun Bhat Death: आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए DSP हुमायूं भट्ट, पिता भी थे पुलिस में आला अफसर...

Written By Last Updated: Sep 14, 2023, 12:32 PM IST

DSP Killed In Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर में बुधवार सुबह अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सेना और पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक (DSP) हुमायूं भट्ट भी शहीद हो गए. जबकि दो जवान अभी भी लापता हैं. 

बुधवार सुबह अधिकारियों ने जानकारी दी कि अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में हुई एक खतरनाक मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स के Commanding Officer कर्नल मनप्रीत सिंह, Major आशीष धोनैक और DSP हुमायूं भट्ट (Humayun Bhat) शहीद हुए हैं. आपको बता दें कि DSP हुमायूं भट्ट के पिता पुलिस में आला अफसर रह चुके हैं. 

कौन हैं हुमायूं भट्ट?

न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि DSP हुमायूं भट्ट (Humayun Bhat) दो महीने पहले ही एक बेटी के पिता बने थे. वहीं हुमायूं के पिता गुलाम हसन भट्ट भी अपने वक्त में जम्मू-कश्मीर पुलिस में महानिरीक्षक (IG) रह चुके हैं. 

 

 

क्या बोले DGP दिलबाग सिंह ?

आपको बता दें कि अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए सेना के जवानों और पुलिस अफसर की शहादत पर पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने शोक जताया है. DGP ने कहा, ''कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी गुलाम हसन भट्ट के बेटे डीएसपी हुमायूं भट्ट के जाने पर बहुत दुखी हूं.'' 

मंगल को शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार की शाम इलाके में छिपे आतंकियों के खिलाफ गारोल इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, हालांकि रात होते ही अभियान को रोक दिया गया था. इसके बाद बुधवार सुबह उसी इलाके में एक ठिकाने पर आतंकियों के होने का इनपुट मिला जिसके बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

गौरतलब है कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर हमला कर दिया. जिसमें सेना और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए. इस हमले में जवानों के अलावा इंडियन आर्मी के एक लैब्राडोर की भी जान चली गई.