जम्मू कश्मीर LOC : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से लोगों का शामिल होना जारी है. इसी के तहत रविवार को नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों के सैंकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है. जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सभी का पार्टी में इस्तकबाल किया है.
इस दौरान कांग्रेस, पीडीपी और एनसी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के समेत नौशेरा जीडीपी के एक्टिव कार्यकर्ता रहे नानक चंद ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि, 'बहुत सारे लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. इससे हमें काफी खुशी है.'
उन्होंने आगे कहा कि, नानक चंद जोकि जीडीपी के एक्टिव कार्यकर्ता रहे हैं. नानक चंद ने डीसी का चुनाव भी लड़ा था. और भाजपा की अच्छी नीतियों को देखते हुए वो अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
आगे रविंद्र रैना ने कहा कि, नानक चंद के भाजपा ज्वाइन करने से आने वाले समय में इलाके में भाजपा को मजबूती मिलेगी और इलाके का पूरा विकास होगा.
बता दें कि, 2024 के आम चुनाव से पहले बीजेपी को जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी तोड़ कोशिशों में जुटे हैं. ऐसे में नए लोगों के पार्टी के साथ जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. और अगर ऐसा ही चलता रहा तो बीजेपी के इस कदम से भविष्य में पार्टी का कुनबा बढ़ेगा जिससे 2024 के चुनाव के पहले पार्टी को फायदा मिल सकता है.