Winter Festival : भद्रवाह के गुलडंडा में हो सकता है विंटर फ़ेस्टिवल 2024 ?

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 30, 2024, 11:58 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में चिनाब रीजन का डोडा जिला भी अब टूरिस्ट गतिविधियों का अहम सेंटर बनता जा रहा है. दरअसल, टूरिज्म डिपार्टमेंट और जिला इंतेजामिया की कोशिशों से अब श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे रवायती मकामात के अलावा बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स भद्रवाह और गुलडंडा का रूख करने लगे हैं.

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन इन स्थानों पर विंटर फेस्टिवल आयोजित कराने की योजना बना रहा है. बता दें कि पिछले साल विंटर कार्निवल में हजारों की तादाद में पर्यटकों ने हिस्सा लिया था. इस बार स्नो फेस्टिवल कहां होगा, अभी यह तय नहीं हो पाया है. जगह की तलाश जारी है... 

इसको लेकर, डिप्टी कमिश्नर ने पिछले दिनों डोडा का दौरा किया और एडीसी भदरवा और अन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग स्थानों का जाएजा लिया. जगह के चुनाव में सिक्योरिटी और रोड कनेक्टिविटी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. इस हवाले से डिप्टी कमिश्नर ने लोकल प्रशासन को पर्यटकों की सिक्योरिटी और सड़कों से बर्फ हटाने के काम को पहली तरजीह पर रखने की हिदायत दी. 

आपको बता दें कि स्नो फेस्टिवल की तैयारियों से स्थानीय लोगों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है. डिप्टी कमिश्नर ने अपने इस दौरे के दौरान, स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और फेस्टिवल की तैयारियों के हवाले से उनकी राय ली. 

गौरतलब है कि हालिया बरसों में भद्रवाह और गुलडंडा आने वाले पर्यटकों की तादाद में खातिर ख्वाह इजाफा हुआ है. दिंसबर में यहां भारी बर्फबारी की उम्मीद है. जिला इंतेजामिया इसका पूरा फायदा उठाना चाहता है. डिप्टी कमिश्नर को उम्मीद है कि 27 से 31 दिंसबर के बीच होने वाले विंटर फ़ेस्टिवल में पिछले साल से ज्यादा पर्यटक आएंगे...