Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के चिनाब खित्ते में बर्फबारी के बाद, पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका नज़र आया. जहां भी नज़र जाए वहां बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है, पेड़, पहाड़, मकान, सड़कें सब के सब बर्फ से ढके हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लगा कि मानों किसी ने पूरे इलाके को सफेद रंग से रंग दिया हो. खबरों के मुताबिक, कश्मीर के सोनमर्ग में 4 से 5 इंच तक बर्फबारी हुई है.
बता दें कि पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ गिरने की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. जिससे वहां ठंड बढ़ गई और लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. इस ताज़ा बर्फबारी के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पहाड़ों में अब आने वाले दिनों में बर्फबारी और तेज़ी से होगी...
किश्तवाड़ - अनंतनाग NH-244 पर ट्रैफिक बंद
उधर, चिनाब घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिख रही है. चिनाब में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी हुई है. जिसकी वजह से दर्ज ए हरारत में गिरावट दर्ज की गई है. बर्फ़बारी को देखते हुए किश्तवाड़ - अनंतनाग NHW-244 को ट्रैफ़िक की आमदो रफ़्त के लिए बंद कर दिया गया है.
धरती पर जन्नत की इन वादियों की खूबसूरती ऐसी है कि जिसे आखें बस टक टकी लगाकर देखती ही रहती है. या यूं कहें कि नजर इन नजारों को छोड़कर कुछ और देखना ही नहीं चाहती हो...
कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताज़ा बर्फबारी के बाद महकमा ए मौसमयात (IMD) ने घाटी में गीला मौसम रहने के अनुमान ज़ाहिर किए हैं...