Traffic Suspend : आतंकवादी हमले के बाद, भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर ट्रैफिक बंद !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 12, 2024, 12:31 PM IST

Jammu and Kashmir : डोडा जिले में भद्रवाह के चत्तरगला चेक पोस्ट पर हुए आतंकवादी हमले के बाद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके चलते, भद्रवाह-पठानकोट इंटरस्टेट हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. 

बता दें कि मंगलवार देर रात हुए इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) घायल हो गए. हमले को देखते हुए, अधिकारियों ने नाल्थी गांव से आगे भद्रवाह-पठानकोट अंतरराज्यीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. 

गौरतलब है कि इलके में चल रहे सर्च ऑपरेशन और आतंकियों की घेराबंदी के चलते इस हाईवे पर यातायात स्थगित किया गया है. ताकि स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. वहीं, हमले में घायल 6 जवानों को उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. 

इसके अलावा, हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है. हालांकि, तकरीबन 12,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ यह हमला क्षेत्र में चल रही सुरक्षा चुनौतियों पर सवाल खड़े करता है.

वहीं, अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों से ट्रैफिक एड्वाइजरी को मामने की अपील की है. जिससे कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा सके.