J&K Tourism : बरसती आग के बीच भदरवा के नालथी में टूरिस्ट्स की बहार !

Written By Qudsiya Begum Last Updated: Jun 02, 2024, 06:53 PM IST

Jammu and Kashmir : एक तरफ देशभर में गर्मी के टेंपरेचर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तो वहीं, मिनी कश्मीर के नाम से मुश्हूर भदरवा जिले की नालथी में टूरिस्ट्स की बहार है. 

गौरतलब है कि इन दिनों नालथी में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. यहां पर कई मश्हूर झीले हैं. जिससे, इस इलाके से गुज़रने वाले लोग, यहां आने से अपने आप को रोक नहीं पाते. वे फौरन ही झील का लुत्फ उठाने के लिए नहाने लगते हैं और साथ ही मौसम को भी खूब इन्ज्वाय कर रहे हैं. 

ऐसे में, केसर टीवी ने नालथी आने वाले टूरिस्ट्स से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान, यहां मौजूद टूरिस्ट्स ने कहा कि जहां जम्मू में 43 डिग्री टेम्परेचर दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं भदरवा की झीलों में पानी इतना ठंडा है कि यकीन नहीं होता. 

वहीं, अगर इलाके में मौजूद होटल्स के मैनेजर की बात करें तो उन्होंने ज़िला इन्तेज़ामिया के सामने कुछ मांग रखी हैं. उनका कहना है कि इस जगह को और अच्छे से रेनोवेट (renovate) किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा तादाद में टूरिस्ट्स नालथी आएं. जिससे इलाके के लोगों की आमदनी में इज़ाफा हो सके.