Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बीती रात आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चौकी पर हमला किया. हमले में सेना के 6 जवान घायल हो गए.
बता दें कि मंगलवार देर रात, जिले में भद्रवाह इलाके के चत्तरगला में सेना और पुलिस द्वारा संचालित संयुक्त चौकी पर हमला किया गया. जिससे जवाब में सुरक्षाबलों द्वारा भी गोलीबारी शुरू की गई. सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है...
वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं. ADGP ने सेना और पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर कहा, "इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और गोलीबारी जारी है."
गौरतलब है कि इस हमले में इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है. खासकर तब, जब इस इलाके में बीते कुछ महीनों से आतंकी गतिविधियों में इजापा देखा गया है. हालांकि, इलाके में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षाबल पुख्ता इंतेजाम कर रहे हैं.
इसके अलावा, आतंकी हमले में घायल सुरक्षाबलों के 6 जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
अपडेट जारी...