Eid-Ul-Adha : ईद की नमाज़ पर भदरवाह में टूटा रिकॉर्ड, 60,000 लोगों ने एक साथ पढ़ी नमाज़ !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 17, 2024, 12:36 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के भदरवाह में ईद-उल-अज़हा की नमाज में रिकार्ड टूट गया. बता दें कि भदरवाह की सेंट्रल ईदगाह में सोमवार सुबह पारंपरिक सफ़ेद सलवार कमीज़ पहने, नमाजियों का सैलाब उमड़ पड़ा. नमाज़ के बाद, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर, गर्मजोशी के साथ ईद की मुबारकबाद दी.

बता दें भद्रवाह के सेंट्रल ईदगाह मैदान में आज सुबह 60,000 लोगों ने नमाज अदा की. इसके अलावा, इतने बड़े जन सैलाब के बावजूद नमाज का ये कार्यक्रम बेहद शांति के साथ खत्म हुआ. ऐसे में, स्थानीय अधिकारियों और धार्मिक नेताओं ने भी एक साथ इतनी संख्या में लोगों को नमाज पढ़ते देख खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हजारों नमाजियों का ये सैलाब समुदाय के भीतर एकता और विश्वास की मजबूत भावना को दर्शाता है.