Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले का दिखने लगा असर, भद्रवाह घाटी में पर्यटन ठप्प!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 24, 2025, 05:55 PM IST

Jammu and Kashmir : कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का असर अब भद्रवाह घाटी के पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है. जम्मू के सबसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक गुलडंडा अब वीरान नजर आ रहा है, जिससे यहां के सैकड़ों लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है.

भद्रवाह से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर मौजूद गुलडंडा मैदान और चतरगला पास, जो भद्रवाह-पठानकोट इंटरस्टेट हाईवे पर हैं, हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी खूबसूरती और बर्फ से ढकी पहाड़ियों की वजह से आकर्षित करते हैं. पिछले तीन सालों में गुलडंडा ने जम्मू के दूसरे पर्यटन स्थलों की तुलना में सबसे ज्यादा पर्यटकों की भीड़ जुटाई थी.

लेकिन मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से यहां हालात पूरी तरह बदल गए हैं. पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है और होटल, गेस्ट हाउस खाली हो चुके हैं.

स्थानीय होटल कारोबारी मनीष कोटवाल ने बताया, "दो दिन पहले तक यहां के होटल पूरी तरह भरे हुए थे, लेकिन हमले के बाद मेरे होटल की 30 बुकिंग्स कैंसिल हो गईं. अब हर होटल और गेस्ट हाउस खाली पड़ा है." इसके साथ ही, होटल कारोबारी ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गुलडंडा इलाके में तकरीबन 150 स्थानीय वेंडर और कई टूर गाइड पर्यटकों पर निर्भर हैं. स्थानीय निवासी कामरान खान ने बताया, "गुलडंडा में रोजाना 5,000 से 10,000 टूरिस्ट आते थे, लेकिन अब पूरा मैदान सूना पड़ा है. एक आतंकी हमला सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी छीन सकता है, ये इसका सबसे बुरा असर है."

समाजसेवी राशिद चौधरी ने कहा, "भद्रवाह में टूरिज्म इंडस्ट्री अभी नयी है, और इस पर हमला सीधे तौर पर लोकल इकोनॉमी को नुकसान पहुंचा रहा है. होटल, रेस्तरां, वेंडर और गाइड – सभी बेरोजगार होने की कगार पर हैं."

स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि पर्यटकों का भरोसा दोबारा बहाल हो सके और पर्यटन फिर से पटरी पर लौट सके...