New Farming Crops : भदरवा के किसानों ने नई खेती पर दिया तवज्जो तो हुआ आमदनी में इज़ाफ़ा...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 27, 2024, 03:04 PM IST

Jammu and Kashmir : भदरवा की गजोठ पंचायत का खोरवा इलाक़ा फूलों की खेती के लिए मशहूर है. लेकिन इस इलाक़े के किसानों ने एक नई मिसाल पेश करते हुए अदरक और प्याज़ की सीज़नल खेती में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है. 

दरअसल, इलाक़े के किसानों ने अपनी मेहनत से इस सीज़न में 200 कुंटल की फसल पैदा की है. जिसके वजह से, इस इलाक़े ने दूसरे पहाड़ी इलाक़ों से अलग अपनी पहचान बनाई है. 

इसके इलावा वादी-ए-चिनाब में भी एग्रीकल्चर सेक्टर काफ़ी मुतहर्रिक हैं और यहां भी मकई, धान और मवेशियों के चारे की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन अब लोग नई खेती की तरफ़ तवज्जो दे रहे हैं. इस बारे में खोरवा के रफ़ाक़त अली ने कहा कि हम अपनी ज़मीन पर मकई और सरसों की खेती करते थे लेकिन सरकार की स्कीम आत्मनिर्भर भारत के तहत हमने रिवायती खेती से हटकर नई खेती पर तवज्जो दे रहे हैं. जो कि लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है और इससे किसानों की आमदनी में भी इज़ाफ़ा हो रहा है...