Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में जोरदार बर्फबारी से जहां एक ओर आम ज़िंदगी मुतास्सिर है. वहीं, श्रीनगर, डोडा और अनंतनाग में भारी बर्फबारी हो रही है. बड़ी तादाद में नए साल का जश्न मनाने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं. घाटी के हिल स्टेशन पर पर्यटकों का जमावड़ा देखा जा रहा है. जहां ट्रैफ़िक जाम में टूरिस्ट रात भर फंसे तो स्थानीय लोगों ने सैयाहों को अपने घरों में जगह दी. इसपर पर्यटकों ने स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ़ की...
उधर, जम्मू के डोडा स्थित गंडोह में ताज़ा बर्फबारी से पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढक गया है. डोडा में जिधर देखिए उधर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. भारी बर्फबारी से सड़कों पर कई फीट तक बर्फ जम गई. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फ को हटाने के लिए मशीनों का सहारा लेने पड़ रहा है...
पहलगाम में माइनस में पहुंचा टेम्परेचर
गुलमर्ग और पहलगाम में पारा माइनस से नीचे बना हुआ है. जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में सर्द लहर से मामूली राहत मिली है. बर्फ़बारी को देखने पहुंचे सैयाह बर्फ़ का लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं. सोमवार को सैलानी बर्फ़ में मस्ती करते दिखाई दिए. इस दौरान, कुछ लोग इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेते भी नज़र आए...
पुलिस ने 35 पर्यटकों को किया रेस्क्यू
वहीं, पुलिस और डीडीए ने ज़बरदस्त बर्फबारी के बीच कश्मीर के स्की रिसॉर्ट दूधपथरी में फंसे 35 सैयाहों को बचाया है. बता दें बडगाम पुलिस ने दूधपथरी में Development Authority के साथ मिलकर इलाके में फंसी कई गांड़ियों का रेस्क्यू किया...
बर्फ़बारी के वजह से दूधपथरी के ऊपरी इलाके में क़रीब 30 से 40 सैयाह और गाड़ियां फंस गई थी. इन गाड़ियों में करीब 35 से 40 सैयाह सवार थे. गाड़ियां और सैयाहों को बडगाम पुलिस ने रेस्क्यू कर महफ़ूज़ जगहों पर पहुंचाया...