Lavender Festival : भदरवाह के डिप्टी कमिश्नर ने की तीसरे लेवेंडर फेस्टिवल की शुरूआत !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 14, 2024, 12:11 PM IST

Jammu and Kashmir : भदरवा में आज से तीसरे लेवेंडर फेस्टिवल की शुरूआत हुई. दो दिवसीय इस फेस्टिवल की थीम 'Lavender blooms, business blossoms, where Aroma meets ambition' रखी गई है. 

डोडा के DDC चेयरमैन और जिले के डिप्टी कमिश्नर ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. बता दें कि भदरवा को लेवेंडर कैपिटल भी कहा जाता है. जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा लेवेंडर के फूलों की पैदावार चिनाब के इसी खित्ते में होती है. इसके तेल का इस्तेमाल अलग-अलग चीजों में किया जाता है. 

वहीं, शुक्रवार को सैकड़ों किसान रवायती खेती छोड़ कर लेवेंडर की पैदावार कर रहे हैं. सरकार की तरफ से भी इसे फरोग देने के लिए कई स्कीमें चलाई जा रही है. इस हवाले से संबंधित विधाग और विशेषज्ञ भी किसानों की लगातार रहनुमाई करते रहते हैं. स्थानीय किसानों का कहना है कि भदरवा को नई पहचान दिलाने में मकामी सांसद सदस्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी अहम किरदार अदा किया है.