J&K Police : डोडा आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 21, 2024, 07:24 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, डोडा पुलिस ने शुक्रवार को दहशतगर्दों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है. 

बता दें कि इन तीनों को हाल ही में हुए दहशतगर्दाना हमले में शामिल होने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है. गंदोह के दरमन गांव के रहने वाले आरोपियों की पहचान सदर वानी, मुबश्शिर और सज्जाद के तौर पर हुई है. 

डोडा के SSP जावेद इकबाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों ने पाकिस्तानी दहशतगर्दों को पनाह देने के साथ-साथ, उनके खाने पीने और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थी. 

गौरतलब है कि बीती 11 और 12 जून को छत्तरगल्ला और कोटा टॉप पर दहशतगर्दों ने सिक्योरिटी फोर्स पर हमला किया था. जिसमें आर्मी और जेके पुलिस के 8 जवान जख्मी हुए थे. SSP ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में एक्टिव टेरर मॉड्यूल के खात्मे में मदद मिलेगी...