Winter Festival: डोडा विंटर फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 03, 2025, 03:03 PM IST

Jammu and Kashmir : डोडा के जिला उपायुक्त (DC), हरविंदर सिंह ने सोमवार को लाल द्रमन इलाके का दौरा किया. इस दौरे का मकसद 8 फरवरी, 2025 को होने वाले विंटर फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेना था. उन्होंने इस फेस्टिवल के कामयाब आयोजन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं का जाएजा लिया.

इस दौरान, डिप्टी कमिश्नर के साथ कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें Xen PWD (R&B), PHE, तहसीलदार, BDO और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे. साथ ही, पूर्व सरपंच, पूर्व पंच और एनजीओ के प्रतिनिधि भी निरीक्षण में मौजूद रहे.

डिप्टी कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान, अलग-अलग महकमों को जरूरी निर्देश दिए. PWD (R&B) डिवीजन को डोडा-लाल द्रमन सड़क को साफ करने और उसे सुचारू रूप से बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि वाहन का आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके.

PHE विभाग को आयोजन स्थल पर निर्बाध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. 

तहसीलदार और ब्लॉक विकास अधिकारियों (BDOs) को कार्यक्रम स्थल पर लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं को समन्वित करने की जिम्मेदारी दी गई. इसमें पार्किंग, सीटिंग, और भीड़ नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना शामिल था. 

DC हरविंदर सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों से त्वरित और समन्वित प्रयासों की अपील की ताकि कोई भी समस्या कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न न हो. 

यह विंटर फेस्टिवल स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होने वाला है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक गतिविधियों से यह उत्सव एक यादगार अनुभव बनेगा.