Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव को लेकर ज़िला इंतेज़ामिया की ओर से तैयारियां पुरज़ोर तरीक़े से की जा रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जम्मू फ्रंटियर BSF के इंस्पेक्टर जनरल (IG) डी के बूरा ने भदरवा का दौरा किया. इंस्पेक्टर जनरल ने इलाके में चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतेजाम का जाएज़ा लिया.
इसके अलावा, IG ने जम्मू यूनिवर्सिटी के भदरवा कैम्पस में BSF जवानों के साथ मीटिंग तक सिक्योरिटी इंतेज़ामात के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही 20 कमांडिंग ऑफिसर्स के साथ मीटिंग कर चिनाब रीजन में सिक्योरिटी का भी जाएज़ा लिया.
आपको बता दें कि भदरवा में इलेक्शन के दौरान 300 कंपनियों की तैनाती की गई है. जिससे इलाक़े में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जा सके. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान, IG बूरा ने लोगों को यक़ीन दिलाया कि असेंबली इलेक्शन के लिए BSF की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही, BSF किसी भी चैलेंज से निपटने के लिए बीएसएफ़ पूरी तरह से तैयार है.