Doda Encounter : डोडा में एक और एनकाउंटर शुरू, एनकाउंटर में सेना के 2 जवान ज़ख़्मी...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 18, 2024, 01:26 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : डोडा ज़िले में आज फिर से एक दूसरी जगह पर एनकाउंटर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो जवान ज़ख्मी हो गए हैं. 

आपको बता दें कि डोडा में दहशतगर्दों के खिलाफ जारी सेक्योरिटी दस्तों के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. डोडा के डेसा इलाके में 15 जुलाई को फौज और पुलिस को दहशतगर्दों के छिपे होने की ख़बर मिली थी. जिसके बाद, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.  

ऐसे में, सर्च ऑपरेशन के दौरान दहशतगर्दों ने जवानों पर फायरिंग की और भाग निकले. 15 जुलाई की रात 9 बजे दहशतगर्दों ने फिर गोलीबारी की. इसमें 4 जवान शहीद हो गए. आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों में तीसरी बार दहशतगर्दों और फौज के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ है.