Ladakh: लद्दाख पुलिस की केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया बल (UTDRF) ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के सहयोग से गुरुवार को आपदा तैयारियों और प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए कारगिल के उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner Office) परिसर में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया.
गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की और से लगाए गए इस कैंप का मकसद, इमरजेंसी के हालात में जनता की सुरक्षा और बचाव को लेकर जानकारी और ट्रेनिंग देना था.
वहीं, इस अवेयरनेस कैंप में हिस्सा लेने वाले लोगों को कैंप के प्राइमरी मकसद के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें उन्हें आपदा प्रबंधन (Disaster Management) के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में बताया गया.
इसके अलावा, लोगों को डिजास्टर मैनेजमेंट की दूसरी चीजों के बारे में भी जानकारी दी गई. कैंप में लोगों को जिन चीजों के बारे में जानकारी दी गई उनमें, प्राथमिक चिकित्सा (first-aid), इमरजेंसी में लोगों को उठाने के तरीके और कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देने की तकनीक शामिल थे.
इस दौरान, कारगिल के मुख्य योजना अधिकारी (Chief Planning Officer), सहायक आयुक्त राजस्व (Assistant Commissioner Revenue), उपायुक्त के लेखा अधिकारी (AO) से लेकर डिप्टी कमिश्नर और डीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने कैंप में हिस्सा लिया.