DHSK Visits Kulgam: हेल्थ डायरेक्टर ने कैमोह में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में हिस्सा लिया...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 06, 2024, 06:09 PM IST

Jammu and Kashmir: कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक (DHSK), मुश्ताक अहमद ने शनिवार को कुलगाम के कैमोह का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कैमोह के PHC में आयाजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया.

वहीं, इस दौरान कुलगाम के सहायक आयुक्त विकास (ACD) मोहम्मद इमरान खान, अनंतनाग और कुलगाम के CMO तथा अन्य अधिकारी और संबंधित विभागों के अफसरान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बता दें कि कुलगाम के कैमोह में आयोजित इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारी तादाद में जनता मौजूद रही.

इस दौरान, Director Health Services Kashmir, मुश्ताक अहमद ने क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं (CSS) के कार्यान्वयन के बारे में योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से बातचीत की.

शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा भारत को साल 2047 तक विकसित बनाने के लिए शपथ ली गई. साथ ही स्वास्थ्य निदेशक की उपस्थिति में लोगों को प्रधानमंत्री के वीडियो मैसेज और अन्य प्रचार वीडियो भी IEC van पर दिखाए गए.

इस अवसर पर बोलते हुए, डीएचएसके ने कहा कि यात्रा का फोकस लोगों तक पहुंचना, जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को अपना नामांकन कराने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए वन-स्टॉप समाधान साबित हो रही है.