Jammu and kashmir: सांबा डीजीपी जम्मू कशमीर RR Swain ने कार्यभार संबालने के बाद साम्बा का पहला दौरा किया. यहां पहुंचकर उन्होंने इलाके के सुरक्षा हालातों का निरक्षण किया. उन्होंने राजौरी के पूंछ में हुए अंतकी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी.
DGP स्वैन ने कहा, हम दहशतगर्दों की कुल संख्या भी बता सकते हैं, मगर हम हर एक चुनौती से निपटने को तैयार हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीमा पार से आने वाले अंतकवादी, भारत में महौल बिगड़ने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. वे सुरंग के मध्यम से गुसपेठ करते हैं या फिर ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेजते हैं.
DGP स्वैन ने कहा, हमारी जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना मुंह तोड़ ज़बाब देकर उनकी कोशिश को नाकाम करती है. गौरतलब है कि डीजीपी आरआर स्वैन ने सेकार्यभार संभालने के बाद पेहली बार सांबा का दौरा किया. इस दौरान एक पुलिस परेड में सलामी दी गई. जिसके बाद उन्होंने यहां मौजूद अफसरों और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी शक्ति पाठक, डीसी सांबा और एसएसपी सांबा भी मौजूद रहे.