DGP RR Swain: देश विरोधी और धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- DGP

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 01, 2023, 09:12 PM IST

Jammu and Kashmir: DGP रशिम रंजन स्वैन ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी और धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो और मैसेज पोस्ट करने वालों को चेतावनी दी. डीजीपी ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

धारा 144 के तहत होगी कानूनी कार्रवाई

जम्मू में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि इस तरह के किसी भी पोस्ट से जिससे फिरकावाराना कशीदगी फैलने और दहशतगर्दी को बढ़ावा मिलता है. उसे पोस्ट करने और शेयर करने वालों के खिलाफ CRPC की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

DGP ने कही ये बात

जम्मू में आला अफसरान के साथ सिक्योरिटी के इंतेजामों का जाएजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए DGP ने कहा कि किसी को भी  दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी ..उन्होने इस मामले में अवाम से भी जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ तआवुन करने की अपील की.

DGP रशिम रंजन स्वैन ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी और धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो और मैसेज पोस्ट करने वालों को चेतावनी दी. डीजीपी ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जम्मू में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि इस तरह के किसी भी पोस्ट से जिससे फिरकावाराना कशीदगी फैलने और दहशतगर्दी को बढ़ावा मिलता है. उसे पोस्ट करने और शेयर करने वालों के खिलाफ CRPC की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

मीडियाकर्मियों को ये बताया

जम्मू में आला अफसरान के साथ सिक्योरिटी के इंतेजामों का जाएजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए DGP ने कहा कि किसी को भी  दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी ..उन्होने इस मामले में अवाम से भी जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ तआवुन करने की अपील की.