J&K Police DGP on Terrorism: DGP दिलबाग सिंह का आतंकवाद पर वार, बोले- कश्मीर से मिटा देंगे आतंकवाद का नाम-ओ-निशां....       

Written By Last Updated: Sep 28, 2023, 07:37 PM IST

J&K Police on Terrorism: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुआ कहा कि कश्मीर में आतंकवदा की जड़ केवल पाकिस्तान. बुधवार को डोडा जिले के गंदोह में एक पुलिस परिसर के उद्घाटन के लिए पहुंच डीजीपी दिलबाग सिंग ने पुलिस बल को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आतंकवाद के पूरे तंत्र पर हमला बोला. जिसमें उन्होंने अतंकवाद का कोरा चिट्ठा सामने खोलकर रख दिया. इसके बाद उन्होंने परिसर में सुरक्षा इंतेजामों का जायजा लिया. बोले के आतंकवाद का गढ़ पाकिस्तान कश्मीर से पहले पंजाब में भी आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है. 

DGP ने बताया कि पंजाब में उग्रवाद के दौर में, जम्मू-कश्मीर के भी कुछ इलाके उग्रवाद की चपेट में आ गए. बाद में पंजाब से तो उग्रवाद को जड़ से खत्म कर दिया गया. लेकिन कश्मीर में उग्रवाद अभी भी कायम है. इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान ही जिम्मेदार है. 

कश्मीर चाहता है शांति 

DGP दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान पर गरजते हुए कहा कि भारतीय सेना और पुलिस सुरक्षा बल पाकिस्तानी एजेंसियों के रहमोकरम पर पल रहे आतंकियों पर लगातार नजरें बनाए हुए है. वे बोले कि हमरे सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही वे बोले कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही कश्मीर में पूरी तरह शांति देखने वाले हैं. वे बोले कि गंदोह, डोडा और किश्तवाड़ की जनता शांति चाहती है. और हम कश्मीर में शांति स्थापित करके रहेंगे. 

अब तक 31 आतंकी ढेर

आपको बता दें कि साल 2023 की शुरूआत से अब तक कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 31 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. अभी भी हमारी जांच एवं सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद पर लगातार निगाहें बनाए हुए हैं. जल्द ही कश्मीर से आतंकवाद जड़ से खत्म हो जाएगा.