Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में डिस्ट्रिकट कमीशनर विशेष पाल महाजन ने लोकसभा इलेक्शन में घाटी के नौजवानों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.
दरअसल, नुक्कड़ नाटक के जरिए इलेक्शन में भागीदारी को लेकर नौजवानों को बताया गया कि उनका वोट कितना किमती है. वोट की अहमियत को बताते हुए नाटक की थीम को रखा गया ताकि इलेक्शन में नौजवानों की भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 19 अप्रैल लोकसभा इलेक्शन के लिए वोट डाले जाने है. ऐसे में हर नौजवान तक को जागरूक करना ताकि वो सही गलत समझ सकें. उसे लेकर डीसी की तरफ से ये एक कोशिश की गई.