Dengue Cases in Jammu: जम्मू कश्मीर में डेंगू अपने पांव पसार रहा है. आद दिन डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात ये हैं कि एक ही दिन में 77 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कश्मीर में बीते शनिवार को 77 नए मामले दर्ज होने के साथ ही मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर गया. हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, बीते शनिवार को प्रदेश में लगभग 322 लोग अस्पताल पहुंचे. जिनमें से 77 में डेंगू पाया गया.
अकेले जम्मू में मिले 334 मामले
अकेले जम्मू जिले में ही अब तक कुल 334 मामले सामने आए हैं. मरीजों में 36 पुरुष, 33 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं. इसकी के साथ जम्मू जिले में सबसे ज्यादा मरीजों के साथ 68 मामले पाए गए. इसके अलावा, कठुआ, सांबा, पुंछ और राजौरी जिलों में 2-2 मामले सामने आए. वहीं डोडा जिले में 1 मामला सामने आया. इसी के साथ अकेले जम्मू में कुल 334 मामले सामने आए हैं.
दूसरे स्थान पर कठुआ
वहीं 42 मरीजों के साथ कठुआ जिले में दूसरे स्थान पर है तो कुल 36 मामलों के साथ सांबा तीसरे स्थान पर है. इसके साथ-साथ राजौरी में 10, तो रियासी में 8, पुंछ में 6, ऊधमपुर में 5, डोडा में 4, कश्मीर में 4, किश्तवाड़ में 1 और दूसरे इलाकों से कुल 3 मामले सामने आए हैं.
30 का चल रहा इलाज
जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में अब तक कुल 135 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. जिनमें से 103 का पूरी तरह सुरक्षित हैं तो वहीं अभी भी 30 मीरजों का इलाज जारी है. वहीं 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि डेंगू के लिहाज से सितंबर सबसे ज्यादा खतरनाक होता है.