Jammu Politics : 24 फरवरी को J&K का दौरा करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कमान अस्पताल की नई इमारत का करेंगे शिलान्यास

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 21, 2024, 05:07 PM IST

जम्मू कश्मीर Rajnath Singh : जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफ रैली के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, आज से ठीक 2 दिन बाद यानि 24 फरवरी को वो जम्मूद कश्मीर का दौरा करेंगे. 

सूत्रों की माने तो अपनी इस विज़िट के दौरान वो सबसे पहले उधमपुर में नॉर्दन कमान के हेडक्वाटर जाएंगे और फिर इशके बाद कमान अस्पताल की नई इमारत का शिलान्यास करेंगे. 
साथ ही, रक्षामंदी जम्मू कश्मीर में मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि, पिछले 2 महीने में रक्षा मंत्री का प्रदेश में ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 27 दिसंबर 2023 को राजौरी जिले का दौरा किया. और अब पीएम मोदी की सफल रैली के बाद उनका दौरा होगा. 

सूत्रों की माने तो रक्षामंत्री का ये दौरा पूरी तरह से आधिकारिक है. इस दौरे के दौरान वो पार्टी के किसी भी दूसरे राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नही लेंगे.