जम्मू कश्मीर Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवीर को घाटी के दौरा करेंगे. सूत्रों की माने तो अपनी इस विज़िट के दौरान वो उधमपुर स्थित कमान अस्पताल की नई इमारत के उद्घाटन के साथ-साथ सेना के उत्तरी कमान हेडक्वाटर में भी विज़िट करेंगे.
इसके आलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लेते हुए सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, पिछले 2 महीने में रक्षा मंत्री का जम्मू कश्मीर का ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 27 दिसंबर 2023 को उन्होंने राजौरी जिले का दौरा किया था. और अब एक बार फिर, 20 फरवरी को पीएम मोदी की संभावित रैली के फौरन बाद उनका दौरा होगा.
अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, अपने इस दौरे में वो सबसे पहले तो उधमपुर में सेना की उत्तरी कमान हेडक्वाटर जाएंगे और फिर वहां वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मिलने के बाद उत्तरी कमाल अस्पताल की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे.
अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्री का ये दौरा भले ही पीएम मोदी के दौरे के महज़ चार दिन बाद होगा लेकिन ये दौरा पूरी तरह से आधिकारिक है.
अधिकारी ने बताया कि, इस दौरे के दौरान वो पार्टी के किसी भी दूसरे राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नही लेंगे.