Rajnath Singh in Leh : जवानों के साथ होली मनाने लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री, जवानों को लगाए रंग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 24, 2024, 01:40 PM IST

Ladakh : होली के त्योहार पर जहां पूरा देश रंगों में सराबोर है, हर तरफ होली की धुन छाई हुई है, तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह पहुंचकर जवानों के साथ होली मनाई . रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को रंग लगाकर रंगों के पर्व की बधाई दी. 

बता दें कि इस मौके पर रक्षा मंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया . लेह एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का लद्दाख के एलजी बीडी मिश्रा, प्रशासन और सेना के आला अफ़सरान ने जोरदार स्वागत किया. राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख मनोज पांडे भी लेह पहुंचे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में 'हॉल ऑफ फेम' पर देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि पेश की . 

आपको बता दें कि काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे मिलिटरी ज़ोन के तौर पर जाना जाता है. जहां सैनिकों को जमा देने वाली सर्दी और तेज़ हवाओं से जूझना पड़ता है.