जम्मू कश्मीर Bandipora : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के डीसी शकिल उल रहमान ने बुधवार को जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI)में स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की. 5 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का इनेकात पीएम विश्वकर्मा स्किम के तहत किया गया है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जिले भर से 45 लोगों को चुना गया.
बता दें कि पिछले साल 17 सिंतबर को पीएम विश्वकर्मा स्किम की शुरुआत हुई थी. इसका मकसद कॉरपेंटर, मेसन, लोहार और बुनकर समेत दीगर कारीगरों को प्रशिक्षित करके उन्हें माली इमदाद फरहाम करना है.
इस दौरान, डिप्टी कमिश्नर शकील रहमान ने स्किम की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा है कि, ये ट्रेनिंग प्रोग्राम कारीगरों को उनके क्षेत्र में सहूलत में इजाफा करने का मौका देगा. उन्होंने आगे ट्रेनियों पर ज़ोर दिया कि, आईटीआई में मौजूद सभी सहूलतों से वो पूरे तरीके से फायदा उठाएं.
बता दें कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान सभी 45 लोगों को रोज़ाना 500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा इस स्किम में इंसेंटिव भी मिलेगा. इस स्किम से जुड़े हुए कारीगरों को टूल किट खरीदने के लिए 15 हज़ार रूपये भी दिए जाते हैं. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग पीएम विश्वकर्मा स्किम से फायदा उठा सकते हैं.