Labours on Hunger Strike : बीते तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं डेली वेजर्स और कैजुअल लेबर्स...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 29, 2024, 03:32 PM IST

Ladakh : लद्दाख के डेली वेजर्स और कैजुअल लेबर्स बीते तीन दोनों से भूख हड़ताल पर हैं.

वहीं, कारगिल में डेली वेजर्स ( दिहाड़ी मज़दूर ) और कैजुअल लेबर्स ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शिकायत की, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से उन्हें प्रोटेस्ट करने से रोका गया है. 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि लेह में डेली वेजर्स और कैजुअल लेबर्स बीते 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि उन्हें रेग्युलर किया जाए. उनका कहना है, 13 हजार से उनका घर नहीं चलता. 

गौरतलब है कि इस वक्त लद्दाख में कुल 2550 डेली वेजर्स हैं. जिनमें 1200 लेह में हैं और 1350 कारगिल में हैं. 

इसके अलावा,  All Kargil Ladakh Casual labours के उपाध्यक्ष मोहम्मद अस्करी ने केसर टीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इन दिनों लद्दाख में भयंकर सर्दी है. सर्दी के कारण, हड़ताल पर बैठे लेबर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. जिसकी वजह से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.