Medicinal Plants : पुलवामा में कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों को दी गई मेडिसिनल प्लांट्स की जानकारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 24, 2024, 07:50 PM IST

Jammu and Kashmir : Council of Scientific & Industrial Research की ओर से फील्ड स्टेशन पुलवामा में Medicinal and Aromatic plants को लेकर एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया . 

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मक़सद कश्मीर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और स्थानीय किसानों को Medicinal and Aromatic पौधों के बारे में जागरूक करना, इनके फायदे और मार्केट के बारे में जानकारी देना था . 

बता दें कि इस प्रोग्राम में सीनियर साइंटिस्ट Dr Shahid Rasool ने सभी लोगों को इससे संबंधित जानकारी दी . वहीं, अन्य स्पेशलिस्ट्स ने छात्रों और किसानों को इन पौधों की पैदावार कैसे करनी है, इस बारे में जानकारी दी . 

वहीं, सीनियर साइंटिस्ट Dr Shahid Rasool ने इस मौक़े पर कहा कि मार्केट में इन पौधों की काफी डिमांड है और किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं . 

इसके बाद, प्रोग्राम में मौजूद स्टूडेंट्स और किसानों ने सभी ऑर्गेनाइज़र्स का शुक्रिया अदा किया . और भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित कराए जाने की ख्वाहिश का इज़हार किया .