CRPF Pulwama: पुलवामा में CRPF की पहल, मेडिकल कैंप के जरिए कर रही जनता का मुफ्त इलाज़...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 20, 2024, 01:22 PM IST

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की आम जनता को सिक्योरिटी देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अलावा CRPF घाटी के लोगों को दूसरी सुविधाएं भी मुहैया कराती है. दरअसल, घाटी में आर्थिक रूप कमजोर लोगों के लिए CRPF मेडिकल कैंप के जरिए लगातार मुफ्त इलाज कर रही है. 

गौरतलब है कि शनिवार सुबह CRPF ने पुलवामा के निचले इलाके में एक मेडिकल कैंप लगाया. जहां, शहर के अलग-अलग हिस्सों से एक बड़ी तादाद में लोगों ने इलाज कराया. कैंप में डॉक्टरों ने मरीजों को मुफ्त सलाह देने के साथ साथ मुफ्त दवाएं भी दीं. 

सिविल एडमिनिस्ट्रेशन  के 5 डॉक्टरों और CRPF ने मेडिकल कैंप में आने वाले सभी जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज किया.

वहीं, इस दौरान CRPF की 183 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (Commanding Officer), राजेश कुमार ने कहा कि CRPF लगातार घाटी के लोगों को जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि घाटी में सर्दियों  के मौसम में इस तरह के चिकित्सा शिविरों की जरूरत है क्योंकि लोगों को भयंकर ठंड के दौरान मेडिकल सुविधाओं की कमी होती है. 

इसके अलावा, उन्होंने आने वाले वक्त में भी घाटी के लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने का वादा किया. 

बता दें, कमंडिंग ऑफिसर, राजेश कुमार ने मेडिकल कैंप में आये बच्चों को चॉकलेट और मिठाइयाँ भी बांटी. ऐसे में, इलाके के लोगों ने घाटी में मुफ्त मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के लिए CRPF का शुक्रिया अदा किया.