Free Medical Camp : पुलवामा के तहाब इलाके में CRPF का मेडिकल कैंप...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 29, 2024, 08:20 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के तहाब इलाके में CRPF 182BN की ओर से एक मुफ्त मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में तहाब निवासियों को उनके दरवाजे पर मुफ्त मेडीकल सुविधाएं प्रदान करवाई गईं. 

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के इस मेडिकल कैंप में बड़ी तादाद में लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया . मरीजों को चेकअप के साथ-साथ मुफ्त दवाएं भी दी गईं. नागरिक प्रशासन और CRPF के डॉक्टर ने इस मुफ्त मेडीकल केंप में लगभग 250 मरीजों का इलाज किया...CO CRPF  दीपक डोंडियाल ने कहा कि CRPF हमेशा घाटी के लोगों   के भले  के लिए काम करने का प्रयास करती है और सर्दी के मौसम को देखते हुए इस तरह के मेडीकल कैंप समय की जरूरत है. उन्होंने  कहा कि आगे भी घाटी के लोगों को एसे ही  मुफ्त मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए औऱ मेडीकल केंपस का आयोजन किया जाएगा. क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने CRPF को इस पहल के लिए धन्यवाद भी दिया.