Jammu and Kashmir : पुलवामा जिले के मोंघामा इलाके में CRPF की 182 बटालियन की ओर से एक मुफ्त मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के ज़रिए कोइल के लोगों को उनके दरवाज़े पर मुफ्त हेल्थ फेसिलिटीज़ मुहैया करवाई गईं.
आपको बता दें कि शनिवार को इस मुफ्त कैम्प में बड़ी तादाद मे पहुंचे लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया . वहीं, इस डॉक्टरों की ओर से जांच के अलावा कैम्प में आए मरीज़ों को मुफ़्त दवाएं भी बांटी गईं.
डॉक्टरों ने इस मुफ्त मेडिकल कैंप में लगभग 350 मरीज़ों का इलाज किया. ऐसे में, कमांडिंग ऑफिसर CRPF दीपक डोंडियाल ने कहा कि CRPF हमेशा घाटी के लोगों के भले के लिए काम करने की कोशिश करती है . उन्होंने कहा कि आगे भी घाटी के लोगों को ऐसे ही मुफ्त मेडीकल फैसिलिटीज़ मुहैया कराने के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा .
वहीं, इलाके के लोगों ने इस मौक़े पर CRPF का शुक्रिया अदा किया ..