Pulwama CRPF : पुलवामा के नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए CRPF ने शुरू किया नया कोर्स...

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 01, 2024, 07:28 PM IST

Jammu and Kashmir : पुलवामा में CRPF की 182 बटालियन ने घाटी के नौजवानों को रोजगार योग्य बनाने की फैसला किया है. इसी कड़ी मे शुक्रवार को CRPF ने एक इलेक्ट्रीशियन कोर्स की शुरूआत की. 

बता दें कि 6 हफ्ते तक चलने वाले इस कोर्स में अलग अलग हिस्सों से आए तक़रीबन 30 नौजवान ट्रेनिंग लेंगे. कोर्स में हिस्सा लेने वाले एक नौजवान ने इस मौक़े पर कहा कि CRPF, इलाक़ाई लोगों ख़ासकर नौजवानों की बेहतरी और लाभ के लिए काम करती आई है.

वहीं, नौजवानों ने कहा कि कोर्स सीखने के बाद वो अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे और अपना घर चला सकेंगे. 

इसके अलावा, मौक़े पर मौजूद CRPF के सीनियर अफ़सरान ने कहा कि नौजवानों को अलग अलग फील्ड में ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें.