CRPF Medical Camp : सुम्बल की जनता का मुफ्त इलाज़ कर रही CRPF, लोगों ने की तारीफ...

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 28, 2024, 06:54 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में मौजूद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 45वीं बटालियन ने बुधवार को सुंबल के राखी शिलवत इलाके में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

CRPF का यह फ्री मडिकल कैंप काफी सफल रहा. जिसमें इस पूरे इलाके के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 150 रोगियों का इलाज किया गया. कैंप में मरीजों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं.
 
सुरक्षाबलों के डॉक्टरों ने कैंप में आने वाले मरीजों का सावधानीपूर्वक चेकअप कर, उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया. 

इसके अलावा, कैंप में महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञों से विशेष सेवाएं प्राप्त हुई. साथ ही इलाज के लिए आए बुजुर्गों को डॉक्टरों ने बहुमूल्य वृद्धावस्था संबंधी सलाह दी.  

गौरतलब है कि सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैंप में इलाके के प्रमुख निवासियों ने भी शिरकत की. उन्होंने सीआरपीएफ द्वारा आम जनता का मुफ्त इलाज करने की इस मुहिम की सराहना की.