Jammu News: अनंतनाग के डायलगाम इलाके में सीआरपीएफ 40 बटालियन और सीआरपीएफ 164 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में लोगों को मुफ्त चिकित्सा सलाह दी गई, साथ ही मुफ्त दवाएं भी दी की गईं हैं. इस मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. शिविर में डॉक्टरों ने लोगों का इलाज किया और दवाइयां भी दी गईं. इस दौरान महिलाएं और बच्चों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली. सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है और इसी नेक पहल के बाद सीआरपीएफ 40 बटालियन और 164 बटालियन द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है. आज एक ऐसा ही प्रोग्राम किया गया.
जम्मू- कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों ने हर परिस्थिति में लोगों की सेवा करने में काफी मदद की है और आगे भी इसी तरह लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सीआरपीएफ की इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि गरीब लोगों को इस तरह के शिविर से लाभ मिल सके.