Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को लश्कर के चार आतंकी सहयोगी पकड़े गए. दरअसल, आज दोपहर भारतीय सेना की 1 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की 18 बटालियन ने कुलगाम पुलिस के साथ मिलकर एक टेरर मॉड्यूल पर छापा मारा.
सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तोएबा के लिए काम करने वाले चार आतंकी सहयोगी पकड़े गए. सुरक्षाबलों ने आतंकी सहयोगियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
आपको बता दें कि पकड़े गए अतंकियों की पहचान कर ली गई है. इन चारों आतंकी सहयोगियों की पहचान जहूर अहमद पंडित, बासिर हुसैन पंडित, इम्तियाज़ गुल, गुलजार अहमद खार के रूप में की गई है. पकड़े गए चारों आरोपी वानपोरा से ताल्लुक रखते हैं.
गौरतलब है कि इन आतंकियों के पास से एक पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 20 पिस्टर राउंड, 4 UBGs और 24 इंसास राउंड भी बरामद किए गए हैं.
वहीं, इन आतंकी सहयोगियों के खिलाफ कुलगाम के कईमोह पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है. जिसका रजि. नं. 14/2024 U/S 13, 18, 39 UA(P) act है.