जम्मू कश्मीर Weather : जम्मू कश्मीर में ठंड दिनों दिन प्रचंड होती जा रही है. एक ओर यहां कोहरे की पैठ है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने कहर बरपाया है. सितम ये कि अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी के निजात मिलती नही दिख रही है. ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है.
खबर है कि अगले काफी दिनों तक यहां ठिठुरन भरा माहौल रहेगा क्योंकि यहां तापमान लगतारा नीचे लुढ़क रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल दिनभर कोहरे की वजह से अधिकतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया था. जिसकी वजह से दिन में भी लोगों को रात जैसी ठंड लगने लगी.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तापमान जमाव बिंदु से नीचे है. पिछले 24 घंटे में गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान -7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जबकि पहलगाम का न्यूनतम तापमान रहा -6.6 डिग्री सेल्सियस. वहीं, जम्मू और कटड़ा को छोड़ कर दूसरे सभी इलाकों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस जबकि लेह का न्यूनतम तापमान -10.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
ठंड और कहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई वहीं ठंड के प्रकोप से ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे.
मौसम विभाग का कहना है जम्मू कश्मीर में शीतलहर अभी कुछ और दिन जारी रहेगी. तब तक लोगों को कोहरे और ठंड का प्रकोप यूं ही झेलना पड़ेगा.